स्वास्थ्य केंद्र के बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

टीटी ऑपरेशन की राशि में मांग रहा था हिस्सा

 

जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर ने  रजा चौक स्थित मकसूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर स्वास्थ्य केन्द्र के बाबू को 3300 रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बाबू टीटी ऑपरेशन की राशि जो शासन की तरफ से मिलती है एवं महिला आरोग्य समिति की राशि में से हिस्सा मांग रहा था। रिश्वतखोर के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक  लोकायुक्त एसपी संजय साहू से सुशीला गुप्ता आशा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजा चौक रददी चौकी के पास ने शिकायत करते  हुए बताया कि प्रतिमाह भुगतान पत्र के 100 और दो बच्चों के बाद टीटी ऑपरेशन की राशि जो शासन की तरफ से 1000  मिलती है उसमें से 50 प्रतिशत प्रति की राशि एवं नवजात शिशु देखरेख समिति द्वारा दिए जाने वाले 100 और महिला आरोग्य समिति की राशि 5000 में से 2000 रुपए की मांग रवि बोहत एलडीसी एम आई  एस मोती नाला मकसूदा शहरी प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र जबलपुर द्वारा की  गई है  वही इस माह  3300 की मांग की गई। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाते हुए रिश्व की रकम के साथ आशा कार्यकर्ता को रकम के साथ भेजा जैसे ही रवि ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ,इंस्पेक्टर मंजू तिरकी उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं लोकायुक्त जबलपुर दल ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

Next Post

सम्पत्तिकर बकाया होने पर आधा दर्जन दुकाने सील

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 20 फरवरी, नगर निगम क्षेत्र में बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई प्रतिष्ठानों को सील किया गया. वार्ड क्रमांक 34 में मो0 हनीफ पिता रहीम 34/255 से रू. 68720 संपत्तिकर बकाया […]

You May Like

मनोरंजन