भोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर में रांझी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।
डॉ यादव आज उमरिया और जबलपुर जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इसके पहले वे सुबह भोपाल में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, नर्मदा नियंत्रण मंडल, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड की 32वीं संचालक मंडल की बैठक करेंगे। दोपहर को वे उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के संबंध में बैठक करेंगे।
दोपहर को वे उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा के नौरोजाबाद में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनावरण करेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर में रांझी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।