
सतना, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बेला गांव के निकट एक युवक प्यारे लाल केवट (32) का शव मिला है। सोमवार की रात शराब खोरी के दौरान हुये विवाद में प्यारे लाल केवट की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
इस मामले में पुलिस मृतक के उन दो साथियों की तलाश कर रही है जिनके साथ आखिरी बार मृतक प्यारे लाल केवट देखा गया था।