टैक्स चोरी और बोगस बिलिंग के मामलों में कार्रवाई, इन्दौर और अन्य शहरों में जांच जारी
इन्दौर। आज सुबह आयकर विभाग ने शहर के एक प्रमुख मीडिया हाउस के मालिक और कॉटन कारोबारी के यहां छापा मारा है, जिसमें टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई इन्दौर के अलावा आसपास के अन्य शहरों, जैसे खंडवा और खरगोन में भी की जा रही है, जहाँ विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापा इन्दौर के बालाजी विहार और महू नाका स्थित मीडिया हाउस के मालिक और एक उद्योगपति के यहां मारा गया। सुबह के समय की गई इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई। आयकर विभाग की टीम ने इन्दौर और नवलखा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पूछताछ की और संबंधित दस्तावेजों तथा संपत्तियों की जांच की। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई संभावित कर चोरी और बोगस बिलिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
मीडिया हाउस के मालिक के बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच जारी है और मामले की गहराई तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस छापे को इन्दौर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, जो मीडिया हाउस से जुड़े बड़े उद्योगपतियों पर की गई है।
जांच के दौरान अधिकारियों ने मीडिया हाउस के अधिकारियों से भी पूछताछ की है, और जांच के परिणाम आने तक मामले में और जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।