‘कुबेरेश्वर धाम’ में 25 फरवरी से धार्मिक आयोजन, यातायात व्यवस्था परिवर्तित

भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित ‘कुबेरेश्वर धाम’ में 25 फरवरी से ‘शिव महापुराण कथा’ के आयोजन के मद्देनजर भोपाल इंदौर मार्ग यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल इंदौर मार्ग पर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात सुगम बनाए रखने के लिए मार्गों का परिवर्तन (डायवर्सन) किया गया है। शिव महापुराण कथा तीन मार्च तक चलेगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी को प्रात: 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।

भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुये इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुये) जा सकेंगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुये भोपाल जा सकेंगे।

इसके अलावा भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ और क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। मात्र कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को ‘डायवर्सन मार्ग’ से ही संचालित किया जाएगा।

कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत अनेक राज्यों के लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी अन्य आवश्यक प्रबंध भी किए हैं।

 

Next Post

पलक झपकते ही पार कर देते थे टूव्हीलर

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शातिर चोर पकड़ाए,  ढाई लाख के पांच वाहन जब्त   जबलपुर। ओमती पुलिस ने दो 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से चुराये हुये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती ढाई लाख रूपये के […]

You May Like

मनोरंजन