बुरहानपुर। नगरीय निकाय में पार्षद पद की दो खाली सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। नगर परिषद् शाहपुर जिला बुरहानपुर के वार्ड क्रमांक 02 से पार्षद पद रिक्त होने से नगर परिषद् शाहपुर के वार्ड क्रमांक 02 उपनिर्वाचन होना है निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार अंतिम दिनांक 28.08.2024 को दोपहर 3.00 बजे तक 3 अभ्यर्थियों अशोक सीताराम दल भारतीय जनता पार्टी,सुभास सीताराम अवसरमल दल इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं श्रीमती वंदनाबाई वामनराव दल इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा नगर परिषद् पहुचकर रिटर्निंग ऑफिसर दयाराम आवास्या एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजेंद्र चौहान के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किये,उक्त जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका नगर परिषद् शाहपुर द्वारा दी गई।
नेपानगर प्रतिनिधी के अनुसार नगर पालिका की वार्ड नंबर 23 के इंदिरा नगर और शाहपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 के लिए 11 सितंबर को मतदान होगा। जिसके लिए 28 अगस्त तक नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख थी। नेपानगर सीट के लिए मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती रतन सिंग भिलावेकर ने नामांकन जमा किया था। वहीं बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कैलाश वास्कले ने भाजपा नेताओं के साथ नामांकन किया। वही शाहपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 के लिए मंगलवार को कोई नामांकन जमा नहीं हुआ था। बुधवार को तीन नामांकन जमा हुए। इसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से अशोक सीताराम नामांकन जमा किया गया। जबकि कांग्रेस की ओर से दो नामांकन भरे गए। कांग्रेस की तरफ से वंदना बाई वामनराव ससाणे और सुभाष सीताराम ने नामांकन जमा किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक ने बताया कांग्रेस ने वंदना बाई वामनराव ससाणे को अधिकृत तौर पर वार्ड नंबर 2 से उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव प्रक्रिया जाने:-नामांकनजमा करने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हुई थी। 28 अगस्त नाम नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख थी। नेपानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 के लिए कुल 2 और नगर परिषद शाहपुर के वार्ड नंबर 2 के लिए कुल 3 नामांकन जमा हुए। इस तरह दो सीटों के लिए 5 उम्मीदवारों के नामांकन आए। 29 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 अगस्त नाम वापसी की तारीख रहेगी। 31 अगस्त नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 11 सितंबर को अगर आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जबकि मतगणना 13 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगी।