जबलपुर। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 मेन गेट आरपीएफ बूथ के सामने सिविल लाइन पुलिस ने
दबिश देकर मादकएक लाख का गांजा समेत तस्कर पकड़ाया
जबलपुर। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 मेन गेट आरपीएफ बूथ के सामने सिविल लाइन पुलिस ने दबिश देकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 6 किलो गांजा कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये, नगद 420 रूपये जप्त किए गए हैं।
टीआई नेहरू खण्डाते ने बताया कि मालगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर गांजा बेचने की फिराक में खड़े लक्ष्मण राम 36 वर्ष निवासी गनौली थाना मुफस्सिल जिला आंरा भोजपुर बिहार को दबोचा गया। ट्राली बैग में 5 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। उक्त गांजा की तौल करने पर कुल 6 किलो गांजा होना पाया गया। पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 6 किलो गांजा कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये, नगद 420 रूपये जप्त किए गए हैं।
टीआई नेहरू खण्डाते ने बताया कि मालगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर गांजा बेचने की फिराक में खड़े लक्ष्मण राम 36 वर्ष निवासी गनौली थाना मुफस्सिल जिला आंरा भोजपुर बिहार को दबोचा गया। ट्राली बैग में 5 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। उक्त गांजा की तौल करने पर कुल 6 किलो गांजा होना पाया गया।