ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव तीन सत्रो में आयोजित किया गया, पहले सत्र के मुख्य अतिथि विजय दीक्षित, मुख्य वक्ता डॉ उमाशंकर पचौरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेंद्र प्रसाद बांदिल ने की। द्वितीय सत्र सांस्कृतिक रहा जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय पुलिस अकादमी भोपाल के अताउल्लाह सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जयप्रकाश मिश्रा एवं एडवोकेट के.डी दीक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट विवेक खेड़कर ने की। कार्यक्रम के तृतीय सत्र पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह कुशवाहा थे। अध्यक्षता माधव विधि महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक खेड़कर ने की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र तस्मे श्री गुरुवे नमः में विजय दीक्षित ने समाज सुधार में युवाओं की भूमिका एवं मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ उमाशंकर पचौरी ने गुरु शिष्य परंपरा पर छात्रों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि 88 हजार योनियों के बाद भी जब आपके कर्म बचते हैं ना तब मानव का जीवन मिलता है और बहुत भाग्यशाली होते हैं तो भारत में जन्म मिलता है ,इसके बाद भी अगर आपके अच्छे कर्म और शेष रहते हैं तो माधव विधि महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है।
मुख्य अतिथि विजय दीक्षित ने कहा कि विधर्मियों ने समाज में कई गलत विमर्श खड़े किए हैं जिन्हें बदलकर सही विमर्श समाज में में स्थापित करना युवाओं की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष उद्बोधन में मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि विधि के विद्यार्थी होने के नाते आपका दायित्व समाज के प्रति एक सामान्य विद्यार्थी की तुलना में कई अधिक बनता है। उन्होंने कहा कि माधव विधि महाविद्यालय ने लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने-माने हस्ताक्षर दिए हैं। शासी निकाय अध्यक्ष विवेक खेड़कर ने कहा कि जल्दी कई अच्छे सर्टिफिकेट कोर्स और महाविद्यालय प्रारंभ करने जा रहा है। इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय को गोरांवित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां की। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीति पांडे एवं कार्यक्रम की रूपरेखा वार्षिक उत्सव के संयोजक श्रीमती रोली श्रीवास्तव ने रखी। वार्षिक उत्सव में छात्र प्रतिनिधि आशीष शर्मा एवं पवन यादव भी उपस्थित रहे।