उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला मोड़ पर एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि नीदरलैंड के दो पर्यटक नाइट सफारी के लिए ताला जा रहे थे, उसी समय उनकी इनोवा कार (एमपी 18 टी 3354) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि वाहन में पावर लॉक नहीं हुआ, जिससे चालक और दोनों पर्यटक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों विदेशी सैलानी पतौर स्थित तथास्तु रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और आज नाइट सफारी का आनंद लेने के लिए निकले थे। रविवार रात जब पर्यटक होटल से निकले और ताला मोड़ के पास पहुंचे, तभी अचानक उनकी गाड़ी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही पलों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन जलकर राख हो गया। ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।
पुराने वाहनों का हो रहा जमकर उपयोग
बांधवगढ़ में आए हुए सैलानियों के लिए प्रबंधन व वहां के स्थानीय रिसॉर्ट द्वारा सुविधा के नाम पर एक आय का जरिया बनाया जा रहा है कहीं ये जरिया कोई हादसे का कारण न बन जाए बीती रात नीदरलैंड से आये हुए दो सैलानियों की जान तो बच गई पर आग लगने का कारण का पता नहीं चला। जिस वाहन में आग लगी वह वाहन आठ साल पुराना बताया जा रहा है। ये बांधवगढ़ में पहला वाहन नहीं है और न जाने कितनी संख्या में ऐसे वाहन होंगे, यह तो प्रबंधन का रजिस्टर राज उगल सकता है।