अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन स्पर्धा होगी

ग्वालियर: भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2024-25 के तहत ग्वालियर संभाग में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 अक्टूबर से 14 दिसम्बर तक किया जा रहा हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्त्व निर्धारित किया गया है I प्रतियोगिता सभी वर्ग के लिए रखी गयी है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियाँ रखी हैं I इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 100 शब्दों में) की दो उप श्रेणियाँ रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी/अंग्रेजी में प्रवर अधीक्षक डाकघर ग्वालियर संभाग ग्वालियर के पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों –हाथ भेजा जा सकता है I

पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है I मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रु. 25000, रु.10000 एवं रु. 5000 से पुरुष्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उप श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को सम्मानित किया जायेगा I पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर रखी गई है। परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी को घोषित किया जायेगा। परिमंडल प्रमुख विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने सभी नागरिको से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने की अपील की है I

Next Post

कालीबाड़ी में घटस्थापना के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like