दिग्विजय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर राजगढ़ मकान हादसे की जांच की मांग की

भोपाल, 15 जुलाई (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ जिले में एक निर्माणाधीन मकान गिरने की घटना के मामले में राजगढ़ जिला कलेक्टर काे पत्र लिखकर मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

श्री सिंह ने राजगढ़ जिला कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में कहा कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कल निर्माणाधीन मकान के गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के पीड़ितों से 10 जुलाई को वे ब्यावरा में अस्पताल पहुँचकर मुलाकात की। मकान गिरने से एक मजदूर तूफान सिंह यादव निवासी ग्राम सिन्दूरिया की दबने से मृत्यु हो गयी है। मंगलवार रात हुयी ब्यावरा की शिवधाम कालोनी से लगे मकान का निर्माण कुंताबाई सोंधिया नामक महिला द्वारा कराया जा रहा था। यह मकान न सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के विरूद्ध था बल्कि पास से बहने वाले नाले पर बनाया जा रहा था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर जांच का विषय है कि नाले पर बन रहे तीन मंजिला पक्के भवन निर्माण कार्य की अनुमति संबंधित स्थानीय निकाय से ली गई थी या नहीं? यदि समय रहते स्थानीय निकाय के जिम्मेदार अधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगाई होती तो यह दुर्घटना घटित होने से रोका जा सकता था।

पत्र में श्री सिंह ने कहा कि इस घटना में मृत तूफान सिंह के अलावा गंभीर रूप से जख्मी बबलू मेहर, भगवान जाटव, मांगीलाल तंवर और हेमराज मेहर सभी गरीब परिवार के कमाने वाले सदस्य है। उनकी मांग है कि शासन स्तर से इन सभी का इलाज कराया जाये और पीड़ित परिवारों को उपचार कराने के साथ-साथ आर्थिक सहायता के साथ-साथ निःशुल्क राशन दिया जाये, ताकि पीड़ित परिवारों के सामने तत्काल में रोजी-रोटी का संकट न आ सके। शासन की ओर से मृतक तूफान सिंह के परिजनों को संबल योजना के तहत चार लाख रूपए देने की घोषणा की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को किसी भी योजना से सहायता नहीं दी गई है। इस संबंध में विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत मदद की जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इस झंझकोर देने वाल घटना की किसी वरिष्ठ राजस्व अधिकारी से जांच कराने हुए जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये और पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता सहित निःशुल्क राशन आदि दिया जाये। उन्होंने कलेक्टर से उनके स्तर से की गई कार्यवाही से अवगत कराने काे कहा है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री उमर की पत्नी से तलाक की याचिका पर विचार करेगा

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला से तलाक की मांग वाली उनकी एक याचिका पर […]

You May Like