
नयी दिल्ली,15 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि प्रदेश को लूटने वाले हर व्यक्ति को सजा मिलेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
श्री सचदेवा ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के जीर्णोधार पर हुए खर्च की जांच का आदेश दिये जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा, “पिछली दिल्ली सरकार के सारे कुकृत्य समाप्त होने जा रहे हैं और उसी के अनुसार सजा दी जाएगी। चाहे शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो। दिल्ली को लूटने का काम करने वाले हर व्यक्ति को सजा मिलेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। “