ओएफके के जे डब्ल्यु एम को घेरकर कार सवार बदमाशों ने किया हमला, धमकाया 

जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत पुरानी डिस्पेंसरी के पास कार सवार बदमाशों ने ओएफके फैक्ट्री में पदस्थ जे डब्ल्यु एम

को घेर लिया और लाठी-डंडा से हमला कर गंभीर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि बसंत लाल गोटिया 58 वर्ष निवासी गली नम्बर 8 खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कि वह घाना खमरिया में रहता है ओएफके फैक्ट्री खमरिया में जे.डब्ल्यु.एम. के पद पर नौकरी करता है। दोपहर 12:40 बजे लंच के लिये मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था जैसे ही पुरानी डिस्पेंसरी के पास पहुॅचा तभी उसकी मोटर सायकल के सामने भुवन सोनी ने अपनी कार लाकर उसे रोका, भुवन सोनी एवं तीन अन्य साथी कार से उतरे, भुवन सोनी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। भुवन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारकर चोटें पहुंचे दी। इसके बाद सभी  जान से मारने की धमकी देते हुये कार में बैठकर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

राष्ट्रीय राजमार्ग की जिले मे चल रही परियोजना की समीक्षा करने कल आयेंगे गडकरी

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कल रविवार 16 फरवरी की सुबह 8.45 बजे नागपुर से विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। श्री गडकरी डुमना एयरपोर्ट पर सुबह 8.50 बजे जबलपुर क्षेत्र में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे […]

You May Like