जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत पुरानी डिस्पेंसरी के पास कार सवार बदमाशों ने ओएफके फैक्ट्री में पदस्थ जे डब्ल्यु एम
को घेर लिया और लाठी-डंडा से हमला कर गंभीर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि बसंत लाल गोटिया 58 वर्ष निवासी गली नम्बर 8 खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कि वह घाना खमरिया में रहता है ओएफके फैक्ट्री खमरिया में जे.डब्ल्यु.एम. के पद पर नौकरी करता है। दोपहर 12:40 बजे लंच के लिये मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था जैसे ही पुरानी डिस्पेंसरी के पास पहुॅचा तभी उसकी मोटर सायकल के सामने भुवन सोनी ने अपनी कार लाकर उसे रोका, भुवन सोनी एवं तीन अन्य साथी कार से उतरे, भुवन सोनी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगा। भुवन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारकर चोटें पहुंचे दी। इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुये कार में बैठकर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।