
ग्वालियर, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के मुरार थाना क्षेत्र से आज एक सात वर्षीय बालक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदमाशों ने स्कूल छोड़ने जा रही महिला की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सात नंबर चौराहा स्थित सीपी कॉलोनी के समीप से सुबह सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता कर अपहरण कर लिया। मोटर साइकिल से आए दो बदमाशों ने स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बच्चे का अपहरण कर मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
सुबह मुरार क्षेत्र में अपने बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने जा रही एक मां से उसके बच्चे को छीनकर अपहरण करने की घटना सामने आई है, जिसकी सूचना मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तत्काल बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिले के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा की तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।