सतना /कलेक्टर एवं चेयरमैन सतना स्मार्ट सिटी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरूवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईडी सतना स्मार्ट सिटी शेर सिंह मीना, अधीक्षण यंत्री एसके सिंह, कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी, आरपी सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अंशुमान सिंह, मैनेजर ई गवर्नेंस दीपेंद्र सिंह राजपूत, सहायक यंत्री अजय गुप्ता, उत्कर्ष सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भ्रमण कर यहां से संचालित होने वाली सेवाएं जैसे सिटी सर्विलांस, ई चालान, वाटर स्काडा, स्ट्रीट लाइट, सिटी बस, टोल फ्री सेवा आदि की जानकारी ली। इसके उपरांत ईडी द्वारा कलेक्टर के समक्ष सतना स्मार्ट सिटी अंतर्गत पूर्ण एवं प्रगतिशील कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। समीक्षा के दौरान ईडी ने स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, धवारी तालाब, अर्बन फूड हब में राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त न होने पर कार्य में विलंब होना बताया। जिसमें कलेक्टर द्वारा तुरंत एसडीएम सतना को फोन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। विजुअल इंप्रूवमेंट कार्य के विलंब के संबंध में संविदाकार के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल प्रदाय के तहत निर्माणाधीन टंकियों के निर्माण कार्य के विलंब होने पर संविदाकार को बुलाकर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने रिवेन्यू जनरेशन वाले प्रोजेक्ट्स को सराहा एवं इनके कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।