मोदी ने दी त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्र से शुरू हो रहे त्योहरों के लिए रविवार को देशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

श्री माेदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात की’ 114वीं कड़ी में शुभकामनाएं देते हुये कहा,“ मन की बात की इस धारावाहिक में मुझे आपसे जुड़कर बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम से जुड़े अपने विचार और सुझाव हमें जरूर भेजियेगा। मुझे आपके पत्रों और संदेशों की प्रतीक्षा है।”

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। नवरात्र से इसकी शुरुआत होगी और फिर अगले दो महीने तक पूजा-पाठ, व्रत-त्योहार, उमंग-उल्लास, चारों तरफ, यही वातावरण छाया रहेगा। आने वाले त्योहारों की सबको बधाई देते हुये उन्होंने कहा,“आप सभी, अपने परिवार और अपने प्रियजनों के साथ त्योहार का खूब आनंद लें, और दूसरों को भी, अपने आनंद में शामिल करें।अगले महीने ‘मन की बात’ कुछ और नये विषयों के साथ आपसे जुड़ेंगे।”

Next Post

मन की बात का10 वर्ष पूरे, क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की मोदी की अपील

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकशवाणी पर मासिक प्रसारित हो रहे कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूर्ण होने का उल्लेख करते हुये इस कार्यक्रम पर मायगोवडॉटइन प्लेटफॉर्म पर चल रहे क्विज […]

You May Like