‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की आने वाली फ़िल्म ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर में दीपक डोबरियाल सेक्टर 36 में हो रहे मर्डर की गुत्थी सुलझाते नज़र आ रहे हैं।विक्रांत मैसी इसमें खूंखार सीरियल किलर की भूमिका में हैं।पुलिस अफसर बने दीपक के सामने जो एक शख्स बार-बार आ रहा है वो विक्रांत मैसी हैं।

ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी थाने में बैठकर इंतजार करने से होती है, जैसे ही पुलिस अफसर बने दीपक डोबरियाल उनके सामने आते हैं, वो चौंक कर उठ जाते हैं. इसके बाद आप सीरियल किलर बने विक्रांत के किरदार को बच्चों को अगवा करते, उनका बेरहमी से कत्ल करते और कई खतरनाक और परेशान करने वाली हरकतें करते देखते हैं।

दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने फिल्म सेक्टर 36का निर्माण किया है। इसके डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर हैं। फिल्म ‘सेक्टर 36’, नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज होगी।

Next Post

बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखती है गणेश उत्सव की धूम

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) ‘गणेश चतुर्थी’ उन चंद त्योहारों में से एक है जिसे हिन्दी फिल्मों में बड़े धूमधाम से दर्शाया जाता रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों और खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफी उत्साह और धूमधाम से […]

You May Like

मनोरंजन