हिंडाल्को का मुनाफा 60.2 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली (वार्ता) आदित्य बिड़ला समूह की एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2331 करोड़ रुपये के मुकाबले 60.2 प्रतिशत उछलकर 3735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 3735 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 2331 करोड़ रुपये की तुलना में 60.2 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में उसका परिचालन से प्राप्त राजस्व 52808 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 58390 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने तीसरी तिमाही के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद कंपनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, विशेष रूप से भारत व्यवसाय के प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते। एल्युमीनियम इंडिया अपस्ट्रीम व्यवसाय ने 42 प्रतिशत के उद्योग-अग्रणी मार्जिन के साथ रिकॉर्ड तिमाही ईबीआईटीडीए दर्ज किया जबकि डाउनस्ट्रीम सेगमेंट ने ईबीआईटीडीए में 36 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसी तरह कॉपर व्यवसाय ने भी 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया और ‘कॉपर मार्क- जेडीडीएस’ प्रमाणन प्राप्त करके उत्तरदायी और टिकाऊ उत्पादन प्रथाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।”

हिंडाल्को का एक प्रमुख वैश्विक व्यवसाय नोवेलिस स्क्रैप मूल्य निर्धारण के दबावों के बावजूद परिचालन और लागत दक्षता पहलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस तिमाही के दौरान कंपनी ने भारत अपस्ट्रीम कारोबार के लिए महत्वपूर्ण संसाधन हासिल किए, जिससे इसकी वैश्विक लागत नेतृत्व क्षमता और मजबूत हुई। कंपनी की एल्युमिना रिफाइनरी, एल्युमीनियम स्मेल्टर विस्तार, कॉपर स्मेल्टर विस्तार और एफआरपी परियोजनाएं तय समय के अनुसार प्रगति कर रही हैं।

हिंडाल्को की मजबूत बैलेंस शीट कंपनी को भविष्य के परिवर्तनकारी विकास के लिए सक्षम बनाती है। साथ ही इसका ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) दृष्टिकोण लगातार वैश्विक मान्यता प्राप्त कर रहा है। हिंडाल्को एल्युमीनियम क्षेत्र में एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र कंपनी है, जिससे इसके सतत विकास और जिम्मेदार कारोबारी रणनीति की पुष्टि होती है।

 

Next Post

अनुष्ठान में हल्दी-मेहंदी के शगुन के साथ हुई रस्म

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन