इंदौर: शहर में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है. शांति निकेतन कॉलोनी, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित रिलायंस जियो टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी और रेक्टिफायर चुरा लिए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.लसूडिया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि 41 वर्षीय कमलेश बाघमौड़े निवासी सर्व संपन्न नगर, ने शिकायत दर्ज करवाई शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिलायंस जियो टावर में लगी एक बैटरी और एक रेक्टिफायर चोरी कर लिया.
जब कंपनी की टीम ने उपकरणों की जांच की, तो वे गायब मिले. आसपास तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद लसूड़िया पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
