दूसरे के सिर पर बोतल से हमला
इंदौर: राऊ क्षेत्र में एक शराब दुकान के बाहर विवाद हो गया. एक पक्ष के युवक का दूसरे पक्ष वाले ने कान काटकर अलग कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष वाले पर शराब की बोतल से हमला हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल, बाद में एमवाय अस्पताल भेजा गया.राऊ पुलिस ने बताया कि एबी रोड स्थित एमरल्ड हाइट्स स्कूल के पास की शराब दुकान पर घटना हुई. शिव सिटी निवासी शुभम केलवा और बिजलपुर के मनोज पिता भगवान घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि शुभम दुकान पर शराब लेने गया था. वहां पहले से मदिरापान कर बैठे मनोज से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. विवाद में शुभम के कान को काट लिया. जब उसने देखा कि उसके कान का हिस्सा अलग हो गया तो उसने शराब की बोतल से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना राऊ थाना क्षेत्र की होने के चलते राऊ पुलिस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
