शराब दुकान पर दो पक्ष भिड़े, एक का कान काटा

दूसरे के सिर पर बोतल से हमला

इंदौर: राऊ क्षेत्र में एक शराब दुकान के बाहर विवाद हो गया. एक पक्ष के युवक का दूसरे पक्ष वाले ने कान काटकर अलग कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष वाले पर शराब की बोतल से हमला हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल, बाद में एमवाय अस्पताल भेजा गया.राऊ पुलिस ने बताया कि एबी रोड स्थित एमरल्ड हाइट्स स्कूल के पास की शराब दुकान पर घटना हुई. शिव सिटी निवासी शुभम केलवा और बिजलपुर के मनोज पिता भगवान घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि शुभम दुकान पर शराब लेने गया था. वहां पहले से मदिरापान कर बैठे मनोज से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. विवाद में शुभम के कान को काट लिया. जब उसने देखा कि उसके कान का हिस्सा अलग हो गया तो उसने शराब की बोतल से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना राऊ थाना क्षेत्र की होने के चलते राऊ पुलिस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

Next Post

जनसुनवाई में आई महिला को पहुंचाया आश्रय स्थल

Wed Feb 12 , 2025
निगमायुक्त ने सुनी आवेदकों की समस्याएं इंदौर:आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में आज जनसुनवाई की गई. उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वयं अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई. इस अवसर पर आयुक्त द्वारा […]

You May Like