नवभारत न्यूज
रीवा, 11 फरवरी, महाकुंभ को लेकर ट्रेनो मे जहा पैर रखने के लिये जगह नही है. वही स्टेशनो में सैकड़ो यात्रियो की भीड़ देखने को मिली. मंगलवार को रेवांचल सहित सभी ट्रेने अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची. सुबह 8 बजे रीवा पहुंचने वाली रेवांचल दोपहर 1 बजे पहुंची. 5 घंटे विलम्ब से रेवांचल के पहुंचने से यात्री बेहद परेशान हुए. इसी तरह रीवा-आनन्द बिहार भी 2 बजे रीवा पहुंची. जबकि 11 बजकर 10 मिनट में रीवा पहुंचना था. इसी तरह अम्बेडकर नगर से चलकर रीवा आने वाली ट्रेन भी 2 बजे के बाद रीवा पहुंची. जिसके चलते यात्रियो की बेहद फजीहत हुई. कुंभ मेले को लेकर ट्रेनो में इस समय यात्रियो की भीड़ है. हालत यह है कि स्टेशन तक में पैर रखने की जगह नही है. रेवांचल के पांच घंटे लेट पहुंचने के पीछे बताया गया कि कटनी के पास कही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गई थी, जिसके कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई. इसी के चलते रेवांचल भी प्रभावित हुई.