पंकज आडवाणी ने जीती राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप

इंदौर, 11 फरवरी (वार्ता) भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ब्रजेश दमानी को हरा कर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
दमानी ने पहला फ्रेम जीतकर चैंपियन खिलाड़ी के सामने दम खम का प्रदर्शन किया था मगर ओएनजीसी के अनुभवी पंकज ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुये खेल में निरंतरता को बनाये रखा और मैच और चैम्पियनशिप अपने नाम कर दी। पंकज के करियर का यह 36वां राष्ट्रीय खिताब है।
चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होने कहा, “ यह एकमात्र प्रतियोगिता थी जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता में काफी कुछ दाव पर लगा था।”

Next Post

अमेरिका में हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉस एंजिल्स, 11 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एरिज़ोना में स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर में पांच यात्रियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल […]

You May Like

मनोरंजन