
इंदौर, 11 फरवरी (वार्ता) भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ब्रजेश दमानी को हरा कर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
दमानी ने पहला फ्रेम जीतकर चैंपियन खिलाड़ी के सामने दम खम का प्रदर्शन किया था मगर ओएनजीसी के अनुभवी पंकज ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुये खेल में निरंतरता को बनाये रखा और मैच और चैम्पियनशिप अपने नाम कर दी। पंकज के करियर का यह 36वां राष्ट्रीय खिताब है।
चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होने कहा, “ यह एकमात्र प्रतियोगिता थी जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता में काफी कुछ दाव पर लगा था।”