सुदेवा की आसान जीत, सीआईएसएफ मुश्किल से जीती

नयी दिल्ली (वार्ता) प्लेयर ऑफ द मैच रमेश क्षेत्री के दो शानदार गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली फुटबाल क्लब ने इंडियन एयर फोर्स को 3-0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग के एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लीग में टॉप पर चल रहे सी आई एस एफ प्रोटैक्टर ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को एक गोल से हराया। विजयी गोल प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य ने जमाया।

इस जीत के साथ सी आई एस एफ 17 मैचों में 37 अंक जुटा कर दौड़ में आगे बनी हुईं है l नेशनल के 19 अंक है। सुदेवा ने 14 मैच खेल कर 26 अंक बनाए हैं। एयर फोर्स 16 अंकों के साथ खतरनाक जोन में है।

आज यहाँ नेहरू स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में विजेता टीम को 70 मिनट तक कड़ा पसीना बहाना पड़ा। लेकिन सुदेवा ने फार्म में आने के बाद बीस मिनट में दनादन तीन गोल जमा कर एयर फोर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दूसरे मुकाबले में जीत भले ही सी आई एस एफ की हुईं लेकिन दबदबा नेशनल का रहा जिसकी अग्रिम पंक्ति ने छह से अधिक मौकों पर गलत निशाने लगाए।

विजेता टीम के गोल कीपर तरणजीत ने बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

Next Post

मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति में

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस 17 सदस्यीय नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति का अगुवाई करेंगे। खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में गठित समिति में अटलांटा ओलंपिक 1996 के […]

You May Like

मनोरंजन