पंचांग 11 फरवरी 2025:-
रा.मि. 22 संवत् 2081 माघ शुक्ल चर्तुदशी भौमवासरे शाम 6/30, पुष्य नक्षत्रे शाम 6/23, आयुष्मान योगे दिन 9/14, गर करणे सू.उ. 6/27 सू.अ. 5/33, चन्द्रचार कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.
————————————————————-
आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 11 फरवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. उत्साह बना रहेगा. मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वर्ष के मध्य में दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. राजनैतिक विवाद की स्थिति आ सकती है. व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. वर्ष के अन्त में दौड़धूप करना होगी, मित्र से वाद विाद हो सकता है, अचानक धन लाभ मिलेगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को दाम्पत्य जीवन में वाद विवाद होगा. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियोंको व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. शिक्षामें व्यवधान आयेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियोंको खानपान पर संयम रखना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों कोजमीन जायजाद के कार्यो में परिश्रम अधिक करना होगा, साहसिक कार्यो में सफलता मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को मांगलिक कार्यो के संपनन होने में सहायता प्राप्त होगी.
————————————————————-
आज का भविष्य- मंगलवार 11 फरवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक परिश्रमी, वाकपटु, व्यवसाय से लाभ कमाने वाला, कुशल परिश्रमी और नेतृत्व प्रधान होगा. शिक्षा सामान्य रहेगी. आर्थिक जीवन सुखद रहेगा. माता पिता के प्रति वैचारिक मतभेद हो सकता है. खर्चीले स्वभाव का न्यायप्रिय होगा.
————————————————————-
मेष- संपत्ति के मामले विचारधीन रखें तो ठीक रहेगा. प्रतिष्ठा में बढोत्तरी होगी. कार्य संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. आध्यात्मिक घटनाओं में रूझान रहेगा.
वृषभ- कहीं कहीं विवादग्रस्त मामले सामने आयेगें, जिनका समाधान समझदारी से हो सकता है. किसी पुराने रोग से उबरने की संभावना है. अप्रत्याशित कार्य बनने का योग है.
मिथुन- आज व्यवसाय में नवीन साझेदारी प्रस्ताव सामने आयेंगे. धन लाभ होगा. विद्यार्थी वर्ग को महत्व प्राप्त होगा. आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी. प्रवास का योग है.
कर्क- श्रम अधिक होगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. खानपान का ध्यान रखना हितकर रहेगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. लाभदायक अवसर प्राप्त होने का प्रबल योग है.
सिंह- अधीनस्थों से मदद प्राप्त करके महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करेंगे. पूजा पाठा में मन लगेगा. अनावश्यक किसी को कष्ट न दें. समझादारी और संयम से कार्य करना हितकर रहेगा.
कन्या- विरोधी पक्ष सक्रिय रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति खानपान पर सावधानी रखें. उत्तरदायित्वों का निर्वहन होगा. संचित कोष में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला- आपके प्रयासों से सबकुछ अनुकूल होने की स्थितियां निर्मित होंगी. कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियों का निवारण होगा. स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होने का योग है.
वृश्चिक- आज अप्रत्याशित खर्चों के कारण गंभीर संकट उभर सकता है. जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा. शारीरिक शिथिलता रहेगी. नौकर चाकरों से संबंधित समस्या रहेगी.
धनु- आज कारोबारी यात्रा लाभप्रद होगी. धन वसूलने में कामयाबी हासिल होगी. पीठ की तकलीफ हो सकती है. आकस्मिक रूप से यात्रा का योग है. पराक्रम बढ़ेगा.
मकर- कार्यस्थल पर अधिकारियों से सामंजस्य बैठाना होगा. धन हानि हो सकती है, सावधानी आवश्यक है. बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति होगी. संयम से कार्य करना हितकर है.
कुम्भ- व्यवसाय में किसी नये प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा. परिश्रम की तुलना में लाभ कम होगा. अनबन का सामना करना पड़ सकता है. मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे.
मीन- मित्रों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा. मनोजरंजन में समय अधिक व्यतीत होगा. आवेश में कोई नया कार्य करना नुकसानदायक रहेगा. महिला जाति की सलाह उपयोगी रहेगी.
————————————————————-
व्यापार-भविष्य:
माघ शुक्ल चर्तुदशी को पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, रूइ्र, कपास, सरसों, सूरजमुखी, मूंगफली के भाव में मंदी होगी. जीरा, धनियां, लालमिर्च, अजवाइ्रन जावित्री के भाव में तेजी होगी. भाग्यांक 6284 है.
————————————————————-