
शिवपुरी, 10 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के बाद कथित तौर पर शिकायतकर्ताओं के आवेदन डस्टबिन में डालने संबंधी मामला सोशल मीडिया में सामने आने के बाद इस सिलसिले में पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंधिया के द्वारा कल शाम अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर में जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान प्राप्त हुए आवेदनों के संधारण में लापरवाही करने वाले पांच कर्मचारियों को आज प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए कर्मचारियों में पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक डांगी, बाबू प्रमोद वर्मा, प्रतीक पाराशर और प्रशांत शर्मा शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर पिछोर में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए कुछ आवेदनों के डस्टबिन में डाले जाने से संबंधित खबरें प्रसारित हो रही थीं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया द्वारा जांच कराए जाने तथा कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में यह पता चला कि इन लोगों ने आवेदनों की फोटो कॉपी करके रखी थी, जो कुछ शरारती तत्वों के हाथ लग गई। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराए जाने के आदेश पिछोर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को दिए हैं।