सतना: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान सेफ क्लिक व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एडिशनल एसपी शहर शिवेश सिंह बघेल, एडिशनल एसपी देहात विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सतना में शनिवार को सायबर जागरूकता संबंधी ऑडियो एवं पोस्टर के माध्यम से जागरुक किया गया।
जसो में थाना प्रभारी रोहित यादव, एएसआई प्रहलाद कुशवाहा ने संदीपनी गुरुकुल हाई सेकेड्री स्कल दुरेहा में, उचेहरा में एएसआई शारदा सिवानी, छविलाल पयासी, आरक्षक महीप तिवारी ने, ग्राम बिहटा स्कूल के पास और शासकीय मॉडल विद्यालय पहुंचकर शिक्षक एवं विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता के संबंध में बताया। कोठी में गुलुआ मोड़ पर एएसआई अरूण पांडेय, आरबी सिंह, देवेन्द्र सेन, आरक्षक रिंकू जाटव ने आमजन को अभियान के बारे में बताया। सोनौर मोड़ कोठी में एएसआई राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीश अग्निहोत्री ने जागरूकता अभियान चलाया।