शहीदों की यशभूमि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम का संदेश देगी: उप मुख्यमंत्री

नैकहाई शौर्य स्मारक के पुनरूद्धार व सौन्दर्यीकरण के कार्य एक वर्ष में पूर्ण होंगे
उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

रीवा:उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शहीदों की यशभूमि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम का संदेश देगी. यह भूमि आने वाली पीढ़ी को अमर बलिदानियों के शहादत को याद रखने का मार्ग प्रशस्त करेगी. श्री शुक्ल ने रीवा शहर में स्थित शौर्य भूमि नैकहाई में 1703 के बुंदेला युद्ध एवं 1796 के पेशवा युद्ध के अमर बलिदानियों के पुण्य स्मरण समारोह संगम तीर्थ की बाउण्ड्रीवॉल प्रवेश एवं निर्गम द्वार का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर छतरियों के जीर्णोद्धार, कीर्ति स्तंभ, संग्रहालय, बाबड़ी एवं मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य आगामी एक वर्ष में पूर्ण कर लिए जाएं. उप मुख्यमंत्री ने लगभग 75 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा एक करोड़ 25 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति आवश्यक होती है. शहीदों की पुण्यभूमि के पुनरूद्धार के लिए लालबहादुर सिंह व बृहस्पति सिंह ने प्रयास किए और आने वाले वर्ष में 8 फरवरी 2026 को यह शौर्य स्मारक पूर्णत: सौन्दर्यीकृत व सुसज्जित होकर इतिहास की कहानी बखान करेगा जिससे यहाँ आने वाले लोगों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि रीवा में पर्यटकों को इस वीर भूमि के दर्शन होंगे जहाँ महारानी कुंदन कुमारी के नेतृत्व में वीरता का इतिहास अंकित हुआ था जिसे चिरस्थाई बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और महान व्यक्तियों के शुभ आशीर्वाद से रीवा विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. हमें अपने पितरों की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि इन्हीं के आशीर्वाद से सुख समृद्धि व विश्वास आता है. श्री शुक्ल ने कार्यक्रम में अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया.

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने नैकहाई इतिहास की जानकारी दी तथा उप मुख्यमंत्री जी को शौर्य स्मारक के पुनरूद्धार कार्य के लिए साधुवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन रविनंदन सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, निर्मला बहन, एमपीआईडीसी के ईडी यूके तिवारी, केके गर्ग, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीगण तथा शहीद परिवारों के परिजन, रिटायर्ड फौजी व स्थानीयजन उपस्थित रहे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.

Next Post

एचओडी बताकर खाते से ट्रांसफर करवाई रकम

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: स्वयं को कालेज का एचओड़ी बताकर स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन करने का कहते हुये छल पूर्वक एकाउंट से 8 हजार 570 रूपये ट्रांसफर करवाने वाले के खिलाफ ओमती पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस […]

You May Like