शहर के एंट्री पॉइंट पर रोजाना हो रही चेकिंग
जबलपुर: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए अब शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। जहां पर थाना और शहर के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों की रोजाना ही मशीन द्वारा जांच हो रही है। इसके अलावा अत्यधिक रूप से शराब का सेवन करके वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा करवाई करते हुए वाहनों की जब्ती भी बनाई जा रही हैं।
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि 4 नवम्बर को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अत्यधिक रूप से शराब को पीकर वाहन चला रहा था, जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए वाहन की जब्ती बनाई गई है। आगे की कार्यवाही भी लगातार जारी है।