इंदौर: शहर के करुणा मैटरनिटी नर्सिंग होम, जावरा कंपाउंड में डिलीवरी के भुगतान को लेकर मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.थाना संयोगितागंज पुलिस के अनुसार फरियादी विक्की गहलोत (22), निवासी ग्राम बोरखेड़ा, तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन (वर्तमान पता- भोलाराम उस्ताद मार्ग, भंवरकुआं) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे अस्पताल में उसकी पत्नी की डिलीवरी के भुगतान को लेकर डॉक्टर हेमंत कुमार कंसल से बातचीत हो रही थी. फरियादी का कहना है कि उसने अपने फूफा से डॉक्टर को फोन पर बात करने के लिए कहा, जिस पर डॉक्टर नाराज हो गए और कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, मां-बहन की गालियां दीं, हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर थाना संयोगितागंज पुलिस ने डॉक्टर हेमंत कुमार कंसल के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत मामला दर्ज किया।
उधर, डॉ. हेमंत कुमार कंसल (59) निवासी एमराल्ड-6, सिल्वर स्पि्रंग, इंदौर ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि फरियादी विक्की गहलोत ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दी. डॉक्टर का आरोप है कि जब उन्होंने डिलीवरी पेमेंट के संबंध में फोन पर बात करने को कहा तो विक्की गहलोत ने मना कर दिया और इसके बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, मारपीट की और उन्हें धमकी दी. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने विक्की गहलोत के खिलाफ भी धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दोनों पक्षों से चल रही पूछताछ
पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना के चलते अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।