अनचाही बारिश से खंडवा फिर तर-बतर, किसान घबराए

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। शहर में सोमवार को एक घंटे की आनचाही बारिश के बाद सडक़ें जलमग्न हो गईं। बारिश से लोगों ने धूप और उमस से थोड़ी राहत महसूस की। किसानों की खड़ी फसल पर नुकसान हावी हो जाएगा।

गरज और तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

निचले इलाके भर गए

मूसलाधार बारिश होने से स्टेशन रोड, कहारवाड़ी,शिवाजी चौक, लालचौकी एवं अन्य शहर की सडक़ें लबालब हो गई। सडक़ों को देखकर लगा कि ये तालाब है। सडक़ों पर पानी भर जाने के कारण सडक़ पर चलने वाले स्थानीय लोगों व व्यवसायियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

बारिश का पैमाना

बनी तीनपुलिया

सोमवार की दोपहर को एक घंटे तक हुई बारिश से स्टेशन रोड में नाले का पानी बहने लगा। सडक़ पर घुटनों तक पानी बहने से पैदल चलने वालों के कपड़े गीले हो गए। तीन पुलिया में जमा पानी नदी की तरह बह रहा था। बाइक चालकों को पानी में काफी परेशानी हो रही थी। कई तो बीच में ही बंद हो गई ।

 

मौसम हुआ सुहावना

 

शहर में बारिश के पानी का निकास नहीं होने के कारण सडक़ पर पानी बहने लगता है और नाले का पानी भी सडक़ों पर आ जाता है। पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है। वही शहर में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।

Next Post

ऊर्जा मन्त्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ विद्युत पेंशनर्स का स्नेह सम्मेलन

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *पेंशनर्स की प्रमुख मांगों को लेकर दिया ज्ञापन* ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर क्षेत्र का स्नेह सम्मेलन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर के प्रांतीय अध्यक्ष एस के […]

You May Like