नवभारत न्यूज
खंडवा। शहर में सोमवार को एक घंटे की आनचाही बारिश के बाद सडक़ें जलमग्न हो गईं। बारिश से लोगों ने धूप और उमस से थोड़ी राहत महसूस की। किसानों की खड़ी फसल पर नुकसान हावी हो जाएगा।
गरज और तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
निचले इलाके भर गए
मूसलाधार बारिश होने से स्टेशन रोड, कहारवाड़ी,शिवाजी चौक, लालचौकी एवं अन्य शहर की सडक़ें लबालब हो गई। सडक़ों को देखकर लगा कि ये तालाब है। सडक़ों पर पानी भर जाने के कारण सडक़ पर चलने वाले स्थानीय लोगों व व्यवसायियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
बारिश का पैमाना
बनी तीनपुलिया
सोमवार की दोपहर को एक घंटे तक हुई बारिश से स्टेशन रोड में नाले का पानी बहने लगा। सडक़ पर घुटनों तक पानी बहने से पैदल चलने वालों के कपड़े गीले हो गए। तीन पुलिया में जमा पानी नदी की तरह बह रहा था। बाइक चालकों को पानी में काफी परेशानी हो रही थी। कई तो बीच में ही बंद हो गई ।
मौसम हुआ सुहावना
शहर में बारिश के पानी का निकास नहीं होने के कारण सडक़ पर पानी बहने लगता है और नाले का पानी भी सडक़ों पर आ जाता है। पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है। वही शहर में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।