ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराया

गाले 09 फरवरी (वार्ता) मैथ्यू कुनमन और नेथन लायन (चार -चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

श्रीलंका के कल आठ विकेट मात्र 211 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में अभी श्रीलंका ने कल के स्कोर में छह रन जोड़े थे कि नेथन लायन ने कुसल मेंडिस (50) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को नौवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बो वेब्स्टर ने लाहिरू कुमारा (नौ) को आउट कर श्रीलंका की दूसरी पारी का 231 के स्कोर पर अंत कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में एक विकेट गवां कर हासिल कर अपनी दूसरी टेस्ट जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट ट्रैविस हेड (20) रन के रूप में गिरा। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने आउट किया। उस्मान ख्वाजा (27) और मार्नस लाबुशेन (26) रन बनाकर नाबाद रहे। 156 रनों की शानदार पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी को ‘प्लयेर ऑफ द मैच’ और सीरीज में 272 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

इससे पहले श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल (74) और कुसल मेंडिस (नाबाद 85) रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 257 रनों का स्कोर बनाया था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एलेक्स कैरी (156) और कप्तान स्टीव स्मिथ (131) की पारियों ने 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Next Post

श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बस पलटी

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सभापुर थाना के ऊंचा गांव में हुआ हादसा बस सवार 13 व्यक्तियों को भेजा गया अस्पताल सतना:बिरसिंहपुर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पलट गई। सभापुर थाना अंतर्गत ऊंचा गांव के पास शनिवार […]

You May Like

मनोरंजन