जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर जिले को पांचवा नेशनल वाटर अवार्ड प्राप्त होने पर अधिकारियों को दी बधाई

—-

*कलेक्टर श्री सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जैन को पुष्पगुच्छ भेट कर शुभकामनाएं दी*

इंदौर, 28 अक्टूबर 2024

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों इंदौर जिले को बेस्ट केटेगरी में पांचवा नेशनल वाटर अवार्ड प्राप्त होने पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन को इस उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। मंत्री श्री सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में इन वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इंदौर जिले को यह सम्मान दिलाने के तहत किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में और बेहतर तथा प्रभावी प्रयास लगातार जारी रखने के लिये विशेष प्रयास किये जायें। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी अधिकारीगण को शुभकामनायें भी दी।

उल्लेखनीय है कि पाँचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार से जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में इंदौर को प्रथम पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार गत दिनों राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष ‍सिंह को प्रदान किया था। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन भी मौजूद थे। जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर) ने 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए 09 श्रेणियों में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं की घोषणा की गई थी। जिनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं। इंदौर को इसमें से बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी का प्रथम पुरस्कार मिला।

Next Post

इंदौर एसटीएफ ने बिहार में हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. पिछले दिनों एसटीएफ की टीम ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी से आधा दर्जन से ज्यादा पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. इसी आरोपी की निशानदेही पर एसटीएफ का एक […]

You May Like