महाकुंभ में भगदड़ से सबक ले सरकार : सुनील

*कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए*

ग्वालियर। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत होने पर आज कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने अपने सैकड़ो कांग्रेस साथियों के साथ किला गेट चौराहे पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है। इस तरह की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में करोड़ों लोगों के आने की संभावना हो, वहां सरकार को भी इतने बड़े आयोजन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए था। हर श्रद्धालु की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसको लेकर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद हमारे राज्य में भी कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता जे एच जाफरी, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदोरिया, राजेश खान, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, उपेंद्र राजपूत पिंटू, पार्षद शकील मंसूरी, भानु व्यास, भानु कौशिक, पप्पू खटीक, राजभान सिंह चौहान, सौरभ तिवारी, संजय माहोर गोविंद राजपूत सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

माकड़ोन में कार ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत

Sat Feb 8 , 2025
उज्जैन। उज्जैन-आगर रोड माकड़ोन क्षेत्र में कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना भयावह थी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोगों की मौत हुई है एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि निजी बैंक से कार्य के लिए शिवराज पिता कमल सिंह […]

You May Like