ओबी कम्पनियों को 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को कार्य देना होगा अनिवार्य:कलेक्टर

70 प्रतिशत से कम मजदूर रखने वाले ओबी कम्पनियों के विरूद्ध की जायेंगी कठोर कार्यवाही , कलेक्टर के कड़े निर्देश से मचा हड़कंपनवभारत 
सिंगरौली : क्षेत्रांतर्गत एनसीएल, एनटीपीसी एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली सभी ओबी कम्पनियां सिंगरौली जिले के स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत तक कार्य देना सुनिश्चित करे। जिसमें विस्थापितों को प्रथम प्राथमिकता दिया जाये। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ओबी कम्पनियों के प्रबंधको प्रतिनिधियों के बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिया ।कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ओबी कम्पनियों के साथ बैठक स्थानीय लोगों को रोजगार के संबंध में आयोजित हुई।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा उपस्थित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर सिंगरौली जिले के कितने लोगो को कार्य दिया गया है क्रमश: जानकारी ली गई। तत्पश्चात निर्देश दिया गया कि मेरे पास कई शिकायतों इस आशय की प्राप्त हुई है कि ओबी कम्पनियां बाहर के लोगो को कार्य दे रही है। सिंगरौली जिले के लोगों को बहुत कम प्रतिशत में कार्य दिया है। जो अत्यन्त ही खेद जनक है । जबकि पूर्व बैठक में इस आशय के निर्देश दिये गये थे कि सिंगरौली जिले के 70 प्रतिशत लोगो को अनिवार्य रूप से ओबी कम्पनियां कार्य पर रखे।

सिंगरौली जिले के कितने लोगों को अपने-अपने कम्पनियों मे कार्य दिये है उनका नाम, पता सहित अंकित करे तथा तीन प्रतियों में तैयार करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, खनिज अधिकारी एके राय, श्रम अधिकारी राहुल प्रधान सहित ओबी कम्पनियों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

खलघाट नर्मदा पुल पर बस जा घुसी ट्रक में

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 52 यात्री थे सवार,16 यात्रियों को आई चोटे, 2 की हालत गंभीर, किया रेफर धामनोद : खरगोन जिले की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में, खलघाट नर्मदा पुल पर भीषण बस हादसा हो गया। इस दर्दनाक बस हादसे […]

You May Like

मनोरंजन