जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लगातार तैयारी चल रही है। इस वर्ष मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पुस्तिका अब 32 पेज की मिलेंगी। मंडल ने विद्यार्थियों के लिए सप्लीमेंट्री का सिस्टम बंद कर दिया है, जिससे विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी और अलग से पेपर लेकर उसे बांधने आदि के कार्य से भी विद्यार्थी बचेंगे, जिनको उन्हें अधिक समय भी मिलेगा।
परीक्षाओं की चल रही तैयारी
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 5 परीक्षा केंद्र में प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें सक्रिय रखा जाएगा। इसके साथ ही उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखेंगे।
लगभग 43 हजार परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा आगामी 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 43000 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। जिसमें बारहवीं कक्षा के लगभग 19000 और दसवीं कक्षा के लगभग 24000 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।