गया, 06 फरवरी (वार्ता) बिहार में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता महेश मिश्रा की हत्या के मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वयीय पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने गुरूवार को यहां बताया कि चूड़िहारा गांव निवासी और बेलागंज प्रखंड के जदयू महासचिव सह उप मुखिया महेश मिश्रा की बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश सिंह (विधि-व्यवस्था) को जांच का जिम्मा सौंपा दिया। इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। इसके बाद जांच शुरू की गयी।
श्री मिश्रा ने बताया कि घटना के सात घंटे के अंदर ही घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं। तीनों आरोपी चूड़ीहारा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।