आवास, फार्म हाउस में छापा, 100 प्रतिशत से अधिक की आय से अधिक संपत्ति
जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित मामले में लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बरखेरा मेेंं पदस्थ शिक्षक के आवास और फार्म हाउस में छापा मार कार्यवाही कर दी। जिसमें शिक्षक धनकुबेर निकला। अचानक हुई कार्यवाही से हडक़ंप मच गया। लोकायुक्त की टीमों ने एक साथ शिक्षक के ठिकानों में सर्चिंग शुरू की। संपत्तियों, आभूषणों, जमीनों से लेकर खातों की जांच पड़ताल की। दस्तावेजों को खंगाला। जिसमें 100 प्रतिशत से अधिक की आय से अधिक संपत्ति पाई गई है।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपी संजय साहू से हरिशंकर दुबे पिता स्वर्गीय बाबूलाल दुबे 61 वर्ष, उच्च श्रेणी शिक्षक, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बरखेरा जबलपुर निवासी राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर के विरूद्ध अवैध तरीके से वैध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी। सत्यापन पर शिकायत सही पाई गई जिसके बाद रेड कार्यवाही हुई।
सुबह 6 बजे से घेरा आवास-फार्म हाउस
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवडे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल द्वारा आरोपी के निवास श्री राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर में तडक़े सुबह 6 बजे आवास आर फार्म हाउस में छापामार तलाशी कार्रवाई की गई जो देर शाम तक जारी रही।
पांच दर्जन से अधिक भूखंडों के दस्तावेज
लोकायुक्त की टीमों ने सर्च कार्यवाही के दौरान शिक्षक से पूछताछ की इसके साथ ही संपत्तियों की जांच की तो 100 प्रतिशत से अधिक की आय से अधिक संपत्ति पाई गई। इसके अलावा 5 दर्जन से अधिक भूखंडों के दस्तावेज मिले है।
स्वर्णाभूषण-अनेक बैंक खाते
छापेमारी के दौरान स्वर्णाभूषण एवं अनेक बैंक खाते भी पाए गए, खातों की जानकारी शेष है। लोकायुक्त ने बैंकों से संपर्क किया है और ट्रांजेक्शन का ब्यौरा मांगा है कहां से कितनी रकम आई और कहां भेजी गई समेत अन्य बिन्दुओं पर ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
पुत्र इंजीनियर, भाजपा नेता
सूत्रों की माने तो सहायक शिक्षक का बेटा अतुल दुबे पेशे से इंजीनियर हैं और भाजपा नेता भी है। बताया जाता है कि शिक्षक की आय से अधिक संपत्ति के चर्चे भोपाल तक थे ।
40 साल की नौकरी में अकूल संपत्ति
सहायक शिक्षक ने 40 साल की नौकरी मेंं अकूल संपत्ति जुटाई है। दो मंजिला बंगला, लग्जरी कार समेत संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। संपत्तियां परिवार के किन-किन सदस्यों के नाम पर है इसकी भी जांच चल रही है।
इनका कहना है
छापेमार कार्यवाही में 100 प्रतिशत से अधिक की आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। 5 दर्जन से अधिक भूखंडों के दस्तावेज, स्वर्णाभूषण एवं अनेक बैंक खाते पाए गए, खातों की जानकारी शेष है। कार्यवाही जारी है।
संजय साहू, एसपी, लोकायुक्त