जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत वार्ड नम्बर 1 में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी। चोरों ने वारदात उस समय अंजाम दिया जब परिवार विक्टोरिया में अपने रिश्तेदार का ऑपरेशन होने पर गया हुआ था।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती सुमन बाई मेहरा 60 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 1 शहपुरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि नातिन शिव कुमारी का आपरेशन होने से विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर देखने गयी थी घर वापस आयी तो घर के नीचे का दरवाजा खोलकर ऊपर के कमरों में गयी देखी कमरे मे लगा ताला का कुंदा टूटा था दरवाजा खुला था कमरे मे रखी पलंग पेटी के दोनों ताले टूटे थे सामान बिखरा हुआ था आलमारी खुली थी पलंग पेटी में स्टील के डिब्बे मे रखे सोने चांदी के जेवर नगदी रूपये गायब थे। अज्ञात चोर छत के ऊपर के दरवाजा का खोलकर नीचे कमरे का कुंदा तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर लेे गए।