मैहर बाइपास पर हुई ट्रक-स्कूटी की टक्कर
सतना :मैहर बाइपास पर सोमवार की रात हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में जहां स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला गंभीर तौर पर घायल हो गई. घटना बाइपास पर स्कूटी और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने के कारण बताई गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के उतैली निवासी दो महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर मैहर से सतना की ओर लौट रही थीं. स्कूटी क्रमांक एमपी 19 जेड ए 6308 पर सवार महिलाएं जैसे ही मैहर बाइपास पर लोहरौरा के निकट पहुंची.
वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान स्कूटी सवार एक महिला उछलकर जहां दूर जा गिरी वहीं दूसरी महिला ट्रक की चपेट में आ गई. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर तौर पर घायल हो गई. घटना होती देख राहगीर समेत आस पास के लोग भागकर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को अस्पताल भेजा गया. जहां पर एक महिला को ब्रॉट उेड घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरी महिला की गंभीर हालत को देखते हुए फौरन भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई.