इंदौर:नई सुविधा से वरिष्ठ कार्यालयों और अन्य विभागों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का शुभारंभ किया गया.एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि शासकीय कार्यों के प्रभावी निष्पादन के लिए बेहतर समन्वय, और वरिष्ट अधिकारियों और अन्य विभागों से रियल-टाइम संवाद की सुविधा के साथ ही महत्वपूर्ण बैठकों और निर्णय-निर्माण प्रक्रिया में तेजी आएगी.
इस अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उदघाटन पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशेष रुप से एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर क्राइम/हेडक्वार्टर) मनोज कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी हेडक्वार्टर अंकित सोनी के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित थे. इस नई सुविधा से इंदौर पुलिस की प्रशासनिक कार्यक्षमता में और अधिक दक्षता आएगी, जिससे कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा.