इंदौर : इंदौर में एक और दो फ़रवरी को मालवा रोज सोसायटी द्वारा आयोजित गुलाब प्रर्दशनी में इंदौर, देवास, भोपाल सहित कई शहरों के 350 प्रतिभागियों ने 3000 से अधिक प्रजातियों के गुलाब प्रदर्शित किए हैं।
इनमें पिंक नोबलिस्ट, कलकत्ता-300, जेमिनी और एटोल जैसी प्रजातियां भी शामिल हैं। प्रदर्शनी में 2 इंच से लेकर 10 इंच तक वाले गुलाब भी थे । प्रदर्शनी में पहली बार कई नई वैराइटी के गुलाब दिखे।
इस दौरान गुलाबों से सजी बगिया को देखने के लिए स्थानीय गुलाब प्रेमियों का तांता लगा रहा।