सतना :सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला रामवन बसन्तोत्सव मेला के अवसर 4 से 6 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन सायं 6 बजे मेला मैदान रामवन में लोकगीतों का आयोजन किया जायेगा। 4 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गायक अवधी लोकगीत श्रीमती वंदना मिश्रा लखनऊ द्वारा प्रस्तुति एवं कवि सम्मेलन की प्रस्तुति रामपाल सिंह तथा उनके साथियों द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण महेश्वरी, लोकसभा प्रभारी उमेश प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, महामंत्री मानस संघ रामपुर बघेलान अजय तेजवानी रहेंगे।
इसी प्रकार 5 फरवरी को मैहर बैंड सपना नामदेव एवं अमन जैन के द्वारा भक्ति गायन एवं राजस्थानी लोक नृत्य एवं श्रीमती मणिमाला सिंह द्वारा बघेली लोकगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती एकता अनूप सिंह, जनपद सदस्य-जनपद पंचायत रामपुर बघेलान सुखीनंद चौधरी, ग्राम पंचायत मतहा सरपंच श्रीमती मनीषा सिंह रहेंगी। 6 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सागर का बधाई डांस, नवरता डांस, बरेदी डांस की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग कैबिनेट दर्जा प्राप्त अखण्ड प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर बघेलान बाबूलाल सिंह रहेंगे।