तुलसी टॉवर की चौथी मंजिल से गिरी महिला की मौत 

बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की आशंका

भोपाल, 1 फरवरी. टीटी नगर स्थित तुलसी टॉवर की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है. रविवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन वह कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित थीं. इसलिए अनुमान है कि महिला ने कूदकर खुदकुशी की होगी. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि अनीता मंगल पत्नी संजय मंगल (61) तुलसी टॉवर की चौथी मंजिल स्थित फ्लैट पर रहती थी और गृहणी थी. उनके पति संजय मंगल मिलिट्री इंजीनियरिंग में सर्विस करते थे, जहां से वर्ष 2012 में रिटायर हो गए थे. उसके बाद वह एमपी मेट्रो में कॉन्ट्रैक्ट एक्सपर्ट के रूप में कार्य कर रहे थे, लेकिन पिछले चार-पांच माह से पत्नी अनीता का स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा था, इसलिए काम पर नहीं जा रहे थे. अनीता को हाई बीपी, डिप्रेशन और फेयर एंजायटी की बीमारियां थी. शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे संजय मंगल पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने के लिए निकले थे. वापस लौटने पर कई बार घंटी बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बेसमेंट में जाकर देखा, जहां उनकी पत्नी अनीता बेसुध हालत में पड़ी हुई थी. वह तुरंत ही अनीता को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अनुमान है बीमारियों से परेशान होकर अनीता ने चौथी मंंजिल से कूदकर खुदकुशी की होगी. पुलिस ने जब बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो अनीता सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर जमीन पर गिरते हुए दिखाई दी हैं. दंपति की एक बेटी यूरोप और दूसरी गुडग़ांव में रहती है. दोनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. रविवार को परिजनों के भोपाल पहुंचने पर शव का पीएम कराया जाएगा.

Next Post

हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला है ये बजट - श्री परिहार

Sat Feb 1 , 2025
नीमच। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्श 2024-25 का आम बजट शनिवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया। बजट को लेकर नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए […]

You May Like