ओंकारेश्वर :के पुराने बस स्टेण्ड के पास एक तूफान सवारी गाड़ी विधुत ट्रांसफार्मर में घुस गई ड्राइवर और सवारियो को छोटे आई है शनिवार को लगभग 11 बजे ओंकारेश्वर के पुराने बस स्टेण्ड पर पत्रकार भवन के पास एक तूफान गाड़ी mp 42 bc 0683 बेलेंस बिगड़ने से विद्युत विभाग की डी पी में घुस गई। जिससे गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षत विक्षित हो गई।
दरसल तूफान गाड़ी पीछे वाले रास्ते से पुराने बस स्टेण्ड पर आ रही थीं
प्रत्यक्ष दर्शी मगत वर्मा ने बताया की तूफान पीछे के रास्ते से पुराने बस स्टेण्ड पर आ रही थीं।डी पी के पास आते हीं गाड़ी का बेलेंस बिगड़ा और वह डी पी ट्रांसफरमर के पास लगे खम्भे में घुस गई।गाड़ी बुरी तरह से आगे से दब गई गनीमत रही की ट्रांसफार्मर में नहीं घुसी नहीं तो बड़ी जन हानि हो जाती करंट की चपेट में जाती जलकर राख हो जाती गाड़ी में सवार लोगो एवं ड्राइवर को चोटे आई उन्हें शासकीय चिकित्सालय पंहुचाया गया बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया।
मान्धाता पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया