बीजिंग, 23 अप्रैल (वार्ता) चीन के ताइवान के हुलिएन काउंटी के समुद्री क्षेत्र में मंगलवार सुबह 9:45 बजे (बीजिंग समयानुसार) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने यह जानकारी प्रदान की।
सीईएनसी की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का केंद्र 23.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.58 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
इस भुकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।