नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े लोग अब खुद को ठगा हुआ मसूस कर रहे हैं, इसलिए पार्टी और श्री अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ कर जा रहे हैं।
श्री सचदेवा ने शुक्रवार को आप के सात विधायकों के इस्तीफे के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आप को बहुत सारे लोग छोड़ कर जा रहे हैं। विषय यह नहीं है कि सात या आठ विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। विषय यह है कि उन्होंने कहा क्या है।
उन्होंने कहा कि इनका साथ छोड़ने वालों में अन्ना हजारे से शुरू हुई फेहरिस्त अब आठ विधायकों तक पहुंच चुकी है। हर वह आदमी जो दिल्ली में विकास चाहता है, वह इनके साथ रह ही नहीं सकता, क्योंकि श्री केजरीवाल का मतलब है, भ्रष्टाचार, चोरी, लूट और रिश्वत है।
भाजपा नेता ने कहा,“जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी, यह उनका निजी निर्णय रहा, लेकिन हर वह व्यक्ति पार्टी छोड़ेगा जो दिल्ली को विकसित देखना चाहता है।” उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले समझ चुके हैं कि श्री केजरीवाल ने न केवल दिल्ली की जनता, बल्कि उन्हें भी धोखा दिया है। आप को छोड़ने वालों का सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है और यह क्रम जारी रहेगा।