शिवपुरी: सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरघार गांव में एक किसान लापता हो गया है जिसके बाद किसान के मोबाइल से बेटे के फोन पर कॉल कर के फिरौती मांगी गई। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, खोरघार गांव निवासी होतम यादव (52) खेत पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच उनके बेटे के पास होतम के ही मोबाइल से कॉल आया और 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जब परिजनों से बयान लिए और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। पुलिस का मानना है कि मामला सीधा अपहरण का नहीं भी हो सकता है।
एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की गहराई से छानबीन की जा रही और किसान की तलाश जारी है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: शिवपुरी की एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। कमलागंज घोसीपुरा रहने वाली पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायत आवेदन दिया।पीड़िता संजना शाक्य […]