पीड़िता के अनुसार, उसके पति और ससुरालजन लगातार बाइक और एक लाख रुपए की मांग करते थे और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। संजना ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह गर्भवती थी, तब उसके पति ने शराब के नशे में उसके पेट पर लात-घूंसे मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया और उसके जुड़वां बच्चों की मौत हो गई।पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जुआ खेलने और शराब पीने का आदी है और नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
जब उसने इस प्रताड़ना की शिकायत अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से की, तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल जनों का रवैया नहीं बदला। एक साल पहले संजना को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है।संजना ने बताया कि उसने फिजीकल पुलिस थाना में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। ससुराल पक्ष के लोग खुलेआम उसे धमकी देते हैं कि वह चाहे कोर्ट-कचहरी कहीं भी चली जाए, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।