दक्षिण सूडानः विमान दुर्घटना में 20 लोगों की मौत

जुबा, 30 जनवरी (वार्ता) दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में तेल श्रमिकों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई।

सीएनएन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि जुबा की राजधानी जा रहे यूनिटी ऑयलफील्ड हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक भारतीय और चीन के दो नागरिक शामिल थे।

यूनिटी स्टेट के सूचना मंत्री गतवेश बिपल ने बताया कि विमान यूनिटी ऑयलफील्ड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह राजधानी जुबा जा रहा था। उन्होंने कहा कि यात्री ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (जीपीओसी) के तेल कर्मचारी थे। जीपीओसी एक कंसोर्टियम है, जिसमें चीन नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सरकारी स्वामित्व वाली नाइल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शामिल है।

हाल के वर्षों में, युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में कई हवाई दुर्घटनाएं हुई हैं। सितंबर 2018 में, राजधानी जुबा से यिरोल शहर के लिए यात्रियों को ले जा रहे एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Post

भारतीय तटरक्षक बल ने आईएनओ एसएल-आईएमबीएल में ड्रग्स (कैनबिस) जब्त किया

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, भारतीय तटरक्षक स्टेशन मंडपम ने 29 जनवरी 25 की सुबह भारत-श्रीलंका आईएमबीएल के पास एक एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन चलाया। एक आईएनटी इनपुट के जवाब में, तस्करी के सामान की तलाश के लिए एक एयर कुशन […]

You May Like

मनोरंजन