महाराष्ट्र के डेरा से साढ़े 11 लाख के जेवर बरामद

नागपुर से आकर नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त से दूर

जबलपुर। नागपुर से शहर आकर नकली पुलिस बनकर महिलाओं के जेवरात उतरवाकर ले जाने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस गिरफ्त से दूर हैं हालांकि पुलिस ने महाराष्ट्र में एक डेरा में दबिश देते हुए ठगी के साढ़े 11 लाख रूपए के जेवरात बरामद कर लिए हैं। साथ ही आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

विदित हो कि पुलिस बनकर  महिलाओं से यह कहकर कि आगे घटनायें हो रही है,  गहने उतारकर रख लो, जेवर उतरवाकर कागज की पुडिया में बांधकर ठगी वारदातें हुई।  केंट थाने में 18 जनवरी को श्रीमती विनय कुमारी टाटिया 79 वर्ष निवासी एपीआर  कालोनी कटंगा सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई।  इसी दिन कोतवाली थाने में  श्रीमती ज्योति जैन 57 वर्ष निवासी  सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर दोनों ही महिलाओं के जेवरात उतवार लिए थे।  पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। थाना नंदूरा पुलिस के साथ महाराष्ट्र स्थित भीरू ईरानी के डेरे में दबिश दी जहां आरोपित तो नहीं मिले लेकिन डेरे की तलाशी ली गयी तो डेरे साढे ग्यारह लाख रूपये के जेवरात जब्त कर लिए गए।  पुलिस अब आरोपी अमजद अली उर्फ सुल्तान उर्फ गब्बर अली उर्फ भीरू ईरानी पिता मनहर अली ईरानी 45 वर्ष  निवासी अनवर कालोनी वार्ड न. 1 रेल्वे स्टेशन के के पीछे थाना नंादूर महाराष्ट्र, चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली पिता सिराज अली ईरानी 40 वर्ष निवासी स्कूल न. 3 के पीछे ईमामबाड़ा के सामने रजा चौक थाना बाजार पेठ भुसावल की तलाश में है।

Next Post

अंग्रेजों की तरफ फूट डालना चाहती है कांग्रेस: वीडी

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले:   देश और समाज को बांटने जातिगत जनगणना की बात है पैंतरा जबलपुर। कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जींस हैं और वह भी अंग्रेजों की ही तरह फूट डालो और राज […]

You May Like